वीरों को वंदन

मेरी मिट्टी मेरा देश अंतर्गत वीरों को वंदन एवं श्रद्धांजलि l

          गजेरा विद्या भवन सचिन में वर्ष 2023-24  के आजादी के अमृत महोत्सव  अंत र्गत  मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन 12 /08/ 2023 शनिवार के दिन सुबह 8:30 बजे रिटायर   एयरफोर्स ऑफिसर श्री योगेंद्रसिंह वासिया एवं करंट आर्मी ऑफिसर श्री मनोज कुमार यादव के प्रमुख पद पर आयोजित किया गया था l

           इस कार्यक्रम में अतिथि  परेड के साथ मंच पर बिराजमान हुए पाठशाला के आचार्य श्री नितिन पाटिल तथा उपाचार्या अंजु मिस्त्री एवं  शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे l पाठशाला के उपाचार्याश्री ने  मंचस्थ अतिथिओ का शब्द रूपी पुष्पों से स्वागत किया l कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना  से की गई l

          देश भक्ति गीत एवं छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति को उजागर करता हुआ नृत्य , पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा मेरी मिट्टी मेरा देश थीम पर रंगोली स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था l उपस्थित मेहमानों के साथ पाठशाला के शिक्षकों  एवं विद्यार्थियों  ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया प्रत्येक शिक्षकों ने पौधों को जमीन में गाड़ा और हाथ में मिट्टी लेकर मिट्टी का सम्मान करते हुए पंचप्राण प्रतिज्ञा भी ली l  

उपस्थित मेहमान श्री ने देश भक्ति के उपलक्ष में अपना वक्तव्य दिया l आचार्य श्री ने भी विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य अदा करने की बात बताई है l

    इस प्रकार गजेरा विद्याभवन पाठशाला में मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया था l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *